सहकारिता मेला 2025 जनपद नैनीताल -सहकारिता से पर्यटन विकास का आयोजन। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के संरक्षण में सहकारिता विभाग एवं नैनीताल जिला सहकारी बैंक लि० हल्द्वानी के द्वारा उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता मेला 2025 एम०बी० इन्टर कालेज मैदान हल्द्वानी में दिनांक 25. नवम्बर से सात दिनों का आयोजित किया जा रहा है।जिलाधिकारी ललित मोहन ने बताया की मेले की विशेष थीम सहकारिता से पर्यटन विकास निर्धारित की गई है,मेले का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अतिविशिष्ट अतिथि में सहकारिता मंत्री,डा० धन सिंह रावत द्वारा किया जायेगा। मेले में जनपद नैनीताल के समस्त राजकीय विभागों द्वारा 25 स्टॉलों के माध्यम से विभागीय जानकारियां उपलब्ध कराई जायेगी।तथा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जायेगी। जनपद के कृषकों, महिला स्वयं सहायता समूह एवं विभिन्न योजनाओं के लगभग 132 लाभार्थियों को कुल 2.51 करोड़ के चैकों का वितरण किया जायेगा।








