गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर नगर में प्रभात फेरी आयोजित
विकासनगर से बड़ी खबर—गुरुद्वारा सिंह सभा अजीतनगर द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर आज भोर में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
350वें साला बलिदान दिवस पर निकाली गई इस प्रभात फेरी में अजीतनगर, हरबर्टपुर, छरबा और डाकपत्थर से पहुंची सैकड़ों सिख संगत ने उत्साह के साथ भाग लिया।
सुबह अमृतवेले शुरू हुई यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा सिंह सभा अजीतनगर से रवाना होकर गुरुद्वारा रिफ्यूजी कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी पहुंची और फिर मुख्य बाजार से होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा विकासनगर में जाकर सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा कीर्तन-भजन के साथ गुरु साहिब के बलिदान को नमन किया गया।








