कांग्रेस का बीजेपी आईटी सेल पदाधिकारी पर हमला, आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कोतवाली पहुंचकर दी तहरीर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ बीजेपी आईटी सेल के एक पदाधिकारी द्वारा की गई कथित अनर्गल बयानबाजी और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हल्द्वानी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखी गई। इसी के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे और भाजपा पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक वैचारिक मतभेद के नाम पर व्यक्तिगत टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही ऐसी टिप्पणियों पर पुलिस को संज्ञान लेते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।








