प्रथम श्वास फाउंडेशन परिवार कुष्ठ रोगियों की सेवा में जुटा
प्रथम श्वास फाउंडेशन की मुहिम “एक मुट्ठी अनाज ” के अंतर्गत सदस्यों ने 50,000 मूल्य का अनाज आटा, दाल, चावल चीनी व दैनिक उपयोग का समान, दवाइयां, l,फल, दुध इत्यादि ऋषिकेश स्थिति कुष्ठ आश्रम में जाकर दिया l वहां 15 ऐसे परिवार हैं जो भीख नहीं मांगते हैं l फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह संस्था हर वर्ष यहां आती है व लगभग 6 महीने की राशन,व दवाइयां की व्यवस्था करती हैं l संस्था का हर सदस्य इस में सहयोग करते हैं l 16 सदस्यों की टीम वहां गयी अनामिका जिंदल, विनीत गुप्ता प्रदीप गर्ग तृप्ति मित्तल, संजय मित्तल रविंद्र रस्तोगी ,भक्ति कपूर, रेखा खन्ना ,सरिता अग्रवाल, उषा नागर आशा नागर ,गीता कपूर मंजू ,प्रवीण शर्मा रेनू जैन
जो नहीं जा सके उन्होंने अपना सहयोग तन, मन धन से दिया l
सदस्य आरती ने आज का कुष्ठ रोगियों का भोजन स्वयं बना कर दिया l ईश्वर हम सबको अपनी कृपा प्रदान करें ताकि हम सेवा कार्य कर सके।








