क्रिसमस–नववर्ष सीजन में ट्रैफिक रहेगा अनुशासित – नैनीताल तैयार स्वागत के लिए। रिद्धिम अग्रवाल।
सरोवर नगरी नैनीताल समेत तमाम स्थानों में जाम के झाम से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते आई जी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के निर्देश दिये हैं। अब यह देखना है इस पर अमल कितना होता है।
यहाँ बता देंआगामी क्रिसमस, नववर्ष आगमन तथा शीतकालीन अवकाश के दौरान नैनीताल में बढ़ने वाली पर्यटक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल (IPS) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण यातायात समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने बैठक का समापन करते हुए कहा नैनीताल की सुंदरता उसके अनुशासन और स्वच्छता में निहित है। हमारा दायित्व केवल नियंत्रण नहीं, बल्कि सुविधा प्रदान करना है। पर्यटक जहां आत्मविश्वास से घूम सके, वहीं स्थानीय लोगों को भी राहत का अनुभव हो — यही पुलिस व्यवस्था की सफलता है।”
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टी.सी., अपर पुलिस अधीक्षक (संचार) रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआँ दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी भवाली अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, निरीक्षक यातायात नैनीताल/रामनगर वेद प्रकाश भट्ट, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी महेश चन्द्रा, निरीक्षक यातायात भवाली बी.एस. बिष्ट, थाना प्रभारी मल्लीताल व तल्लीताल सहित नैनीताल टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।








