राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने ढंढेरा और मखदुमपुर में किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया
रुड़की में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने आज अपनी सांसद निधि से कराए गए निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नारसन ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी भी मौजूद रहे। सांसद सबसे पहले ढंढेरा के देव एन्क्लेव की गली नंबर 1 में पहुंचीं, जहां उन्होंने इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। इसके बाद वह मखदुमपुर इंटर कॉलेज पहुंचीं और वहां अपनी निधि से कराए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सांसद ने ग्रामीणों से भी बातचीत कर कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि वह अपनी निधि से किए जा रहे सभी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास हो रहे निर्माण कार्यों पर नजर रखें और यदि कोई अनियमितता दिखे तो तुरंत जानकारी दें।








