श्रीनगर गढ़वाल। एसएसबी केदार फायरिंग रेंज श्रीनगर में आयोजित तीन दिवसीय 21 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी रायफल,रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता–2025 आज उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। प्रदेश के विभिन्न जनपदों और वाहिनियों की 15 टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर शानदार निशानेबाजी,उत्कृष्ट खेल-भावना और अद्भुत अनुशासन का परिचय दिया। तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों में प्रतिभागियों ने रायफल,रिवाल्वर और पिस्टल की अलग-अलग श्रेणियों में अपनी एकाग्रता,आत्मविश्वास और सटीक निशाने की बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रत्येक वर्ग में मुकाबले कड़े और आकर्षक रहे,जिसमें खिलाड़ियों ने अपने सर्वोच्च कौशल के साथ लक्ष्य भेदते हुए उल्लेखनीय अंक अर्जित किए। पूरे आयोजन के दौरान सभी टीमों ने उत्तम प्रशिक्षण,अनुशासन और टीम-तालमेल का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया,जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊंचा हुआ। आज आयोजित भव्य समापन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने विजयी टीमों व उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक,ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की मेहनत,प्रतिबद्धता और निशानेबाजी के कौशल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं पुलिस बल में फायरिंग दक्षता,त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और आत्मविश्वास को और अधिक मजबूत बनाती हैं। खिलाड़ियों का यह अनुशासन और जज्बा भविष्य में भी प्रेरणा का स्रोत रहेगा। प्रतिभागी उत्साह और नई ऊर्जा के साथ अपने-अपने जनपदों के लिए रवाना हुए। ओवरऑल परिणाम विजेता टीमें एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन-ओवरऑल रायफल शूटिंग प्रथम स्थान-40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार,द्वितीय स्थान-आईआरबी-1,तृतीय स्थान-आईआरबी-2,ओवरऑल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रथम स्थान-40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार,द्वितीय स्थान-46 वाहिनी पीएसी,तृतीय स्थान-आईआरबी-2,सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज सर्वश्रेष्ठ शूटर ओवरऑल मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार। इस वार्षिक प्रादेशिक आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध किया कि पुलिस बल के जवान न केवल कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित हैं,बल्कि खेल और कौशल के क्षेत्र में भी अद्वितीय क्षमता रखते हैं। प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रदेश पुलिस की तैयारियों,कौशल-विकास और मनोबल को नई ऊंचाई प्रदान करता है।








