गदरपुर । मकरंदपुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मनप्रीत कौर ने वृक्षारोपण किया मनप्रीत कौर ने बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के अलावा समाज सेवा के अनेक कार्य करती हैं और वृक्षारोपण में उनमें से प्रमुख है उद्यान विभाग के अधिकारी सुभाष रयाल और अशोक कुमार की सहायता से 300 पौधों की मांग उन्होंने की थी जो अमरूद के पेड़ उद्यान विभाग द्वारा उन्हें प्रदान किए गए जिस पर वह जहां पर खाली जगह मिलती है वृक्षारोपण करती हैं आज मकरंदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया मनप्रीत कौर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि वृक्ष फल,
ऑक्सीजन,छाया देते है जो हमारे जीवन उपयोगी है, फलदार वृक्ष लगाने से सभी को लाभ होगा स्कूली बच्चों को पोषण भी मिलेगा इसी भाव से उन्होंने उद्यान विभाग से फलदार वृक्षों की मांग की थी जिस पर लखनऊ 49 प्रजाति के अमरूद के पेड़ उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं इस मौके पर अनेक ग्रामीण भी मौजूद थे जिनमें शुभंकर मंडल ,निर्मल मंडल, काली पद ,बैद्यनाथ बीवी करनपाल सिंह, अर्जुन पाल सिंह, हाजरापद तथा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक तपन मंडल भी मौजूद थे।